Friday 28 February 2020

Bssc 2014 mains syllabus , apply, apply date

#BsSC_2014_mains_notice
#notice
#Sharing_is_Caring
#BSSC
Inter_Level_Result_mains _exams_noticfication
Notification


बिहार कर्मचारी चयन आयोग,
पो0-वेटनरी कॉलेज, पटना-14 के
पत्रांक-बि०क0च0आ0-प्र0-03/परीक्षा-72/2016 (खंड-2)
ज्ञापांक संख्या- 5113470, दिनांक-28.02-2020
विज्ञापन संख्या-06060114,
के उपलक्ष्य
प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता
परीक्षा-2014 में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने, उपलब्ध पदों की
रिक्तियों के आलोक में पदवार विकल्प का चयन तथा प्राथमिकताएँ भरने हेतु दिनांक-
29.02.2020 से 18.03.2020 तक ऑनलाईन आवेदन आयोग द्वारा आमंत्रित किया गया  था जो बढ़ाकर 21/03/2020 तक की गई आज दिनांक 17/03/2020 को अभ्यार्थियों
 की विशेष मांग पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि फिर से बढ़ाई गई है अब आप👇
Payment 26/03/2020 तक और
ऑनलाइन आवेदन 28/03/2020 तक कर सकते है।

अन्तिम सूचना आज दिनांक 13/04/2020 को तिथि पुनः बढ़ाकर
Payment 01/05/2020 तक और
ऑनलाइन आवेदन 03/05/2020 तक कर सकते है।


आज की नई notice डाउनलोड करने के लिए यहां👉👉 क्लिक करें 🌐🌐🌐🌐

प्रारंभिक परीक्षा की
रिजल्ट की पीडीएफ से संबंधित पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें। Download pdf

Apply के लिए क्लिक करें new Apply Now
आप ऑनलाईन आवेदन करने से संबंधित विज्ञापन आयोग के वेबसाईट http://bssc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।
विज्ञापन के साथ पदवार विकल्प पोस्ट कोड सहित अनुलग्नक 'क' तथा परीक्षा पद्वति एवं
पाठ्यक्रम अनुलग्नक-'ख' के रूप में संलग्न है।
आप से अनुरोध है कि विज्ञापन की सभी शर्तों एवं प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ने के उपरान्त निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन आवेदन समर्पित करना सुनिश्चित  करें ।

Mains से संबंधित पीडीएफ यहां से डाउनलोड करे👇👇

 Pdf download to mains related 



Syllabus 👉

Books for mains download now below links


Lucent Samanya hindi ➡️


100+ पर्यायवाची शब्द 👉

👇👇👇मुख्य परीक्षा का syllabus 👇👇👇👇
प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा-2014 का सिलेबस

...............................भाग 1...........................

1. मुख्य परीक्षा-मुख्य परीक्षा के लिए दो प्रश्न पत्र होंगे -
(क) प्रश्न पत्र-1 ➥विषय- हिन्दी

❇️इस परीक्षा के लिए प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।

➥ हिन्दी (जो अर्हक होगा यानि जो परीक्षार्थी इसमें 30 प्रतिशत या 30 प्रतिशत से अधिक अंक
लाएंगे, उन्हीं का दूसरा पत्र मूल्यांकित (Evaluate) किया जाएगा।

➥ प्रश्न पत्र-1 की परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी होगा।

इस प्रश्न पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक होंगे। प्रत्येक
गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जायेगी।

परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट होगी।


...........................................भाग 2...............................

☞ प्रश्न पत्र-2 ✳️विषय🔸 सामान्य ज्ञान ❇️

➥ इस परीक्षा के लिए प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।

➥ इस प्रश्न पत्र में प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी। सामान्य ज्ञान विषय निम्नवत् होंगे:-
(क) सामान्य अध्ययन
(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित
(ग) मानसिक क्षमता जाँच


➡️सामान्य ज्ञान मुख्य परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी होगा।


☞ प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक होंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की
जायेगी।

➥परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट होगी।

♻️♻️2. मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम-


☞प्रश्न पत्र-1: विषय हिन्दी

इस प्रश्न-पत्र की सभी प्रश्न माध्यमिक (सेकेन्डरी) स्तर के होंगे। इस परीक्षा के प्रश्न हिन्दी
भाषा में भावों की शुद्ध एवं स्पष्ट अभिव्यक्ति की क्षमता, सहज बोधशक्ति के परीक्षण से संबंधित होंगे।
जिसमें वाक्य, उपवाक्य, पदबन्ध, शब्द, अक्षर एवं विसर्ग संधि, संज्ञा, वचन, सर्वनाम, विशेषण,
क्रिया-विशेषण, समानार्थक शब्द/विपरीतार्थक शब्द, हिन्दी के प्रचलित कथ्य एवं मुहावरों आदि से
संबंधित हिन्दी भाषा एवं व्याकरण के प्रश्न होंगे।


☞प्रश्नपत्र -2 ❇️❇️विषय सामान्य ज्ञान:-✳️


खंड (क)-


➥ सामान्य अध्ययन:-इसमें प्रश्नों का उददेश्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य
जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करनी होगी। वर्तमान
घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे
मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की
किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है।

➥सम समायिक विषय-वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएं. पुस्तक, लिपि,
राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनायें।

➥भारत और उसके पड़ोसी देश:-पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल,
आर्थिक परिदृश्य एवं स्वतंत्रता आन्दोलन भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं.
भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास,पंचवर्षीय योजना, राष्ट्रीय आन्दोलन।

☞खंड(ख)-

➥सामान्य विज्ञान एवं गणित :-

✳️सामान्य विज्ञान:-भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव-विज्ञान एवं भूगोल।

❇️ गणितः-संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज,लाभ और हानि।


☞खंड (ग)-

➥मानसिक क्षमता जाँच:-इसमें शाब्दिक और गैर-शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे। इस घटक में निम्न
से संबंधित यथा संभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं:-सादृश्य, समानता एवं भिन्नता पाने कल्पना, स्थान
अभिविन्यास, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंकगणितीय तर्क शक्ति, शाब्दिक एवं चित्रात्मक वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या अता, गैर-शाब्दिक श्रृंखला,कूटलेखन एवं कूटव्याख्या।

👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆

🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀


Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

प्रतिदिन नए पोस्ट पाने के लिए हमारे facebook पेज को जरुर ज्वाइन करें👉https://www.facebook.com/Careerdiary1/


Other PDF Notes also available on our blog & telegram channel

Follow us on other social media like Facebook, Instagram, YouTube, Telegram ,Twitter, whatsapp, gmail etc search careerdiary or go through bellow  links

Instagram ➨ https://instagram.com/career_diary_official

YouTube ➨ https://www.youtube.com/channel/UCZQ6_Xd8S0XCQ6YOsuVL93Q

Telegram ➨ https://t.me/careerdiary

Twitter ➨ https://twitter.com/DiaryCareer?s=20


Whatsapp ➨ https://wa.me/918582045894

Email contact  ➨   careerdiaryhelp@gmail.com


No comments: