Wednesday 12 February 2020

Maths 25 questions part 1


नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आपके अपने career diary के blog पर

दोस्तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको maths  के 25 प्रश्न और उसके answer  का part 1 उपलब्ध कराऐंगे ! जो कि आपके  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बहुत उपयोगी सिद्द होंगी ! जैसे:-SSC CGL, CHSL, UPSSC, BPSC,BSSC,Railway, SBI PO, Clerk, IAS, NDA, Police,, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC इत्यादि ।

नोट Part 2 maths 25 question भी उपलब्ध है ब्लॉग चेक करें ।

 इन प्रश्नों को solve करने में कोई problem हो तो आप हमसे comment करके कभी भी पूछ सकते है।

नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️



1.दो गोलों का पृष्ठीय क्षेत्रफल 4:9 के
अनुपात में है। उनके आयतनों का अनुपात
क्या है?
(A) 8:27 (B) 16:81
(C) 2:3 (D) 4:9
2.दो वृत्तों की त्रिज्याएँ 6.3 सेमी. और 3.6
सेमी. है। यदि वे अंदर से एक-दूसरे को
स्पर्श करती हैं, तो उनके केन्द्रों के बीच की
दूरी कितनी है ?
(A) 9.1 सेमी. (B) 2.7 सेमी.
(C) 3.7 सेमी. (D) 101 सेमी.
3. यदि x=3 + 2√2, तो x³+1/x³ तथा
x³-1/x³ का मान क्रमशः क्या होगा?
(A) 140√2,198 (B) 234,216
(C) 216, 234 (D) 198, 140√2
4. यदि x²+4x+3=0,तो x³/(x⁶+27x³+27)
का मान क्या होगा?
(A) - 1    (B)-1/2
(c)  1     (D) 1/2
5.दो विद्यालयों A तथा B में विद्यार्थियों की
कुल संख्या 990 है। यदि विद्यालय A के
विद्यार्थियों की संख्या में 5% की कमी तथा
विद्यालय B के विद्यार्थियों की संख्या में
14% की वृद्धि हो जाए, तो दोनों विद्यालयों
में विद्यार्थियों की संख्या समान हो जाएगी।
विद्यालय A के विद्यार्थियों की संख्या का
विद्यालय B के विद्यार्थियों की संख्या से
अनुपात है
(A) 115:83   (B) 56:43
(C) 5:4          (D) 6:5
6.कक्षा IX के दो सेक्शनों A तथा B का
वार्षिक परीक्षा में गणित के प्राप्तांकों का
औसत 74 है। उसमें सेक्शन A के प्राप्तांकों
का औसत 77.5 है तथा सेक्शन B के
प्राप्तांकों का औसत 70 है। तदनुसार सेक्शन
A तथा B में छात्रों की संख्या का अनुपात
कितना है?
(A) 7:8 (B) 7:5
(C) 8:7 (D) 8:5
7.दो समान धारिता वाले बर्तनों में पानी और
दूध के मिश्रण क्रमश: 3:4 और 5:3 के
अनुपात में भरे हैं। यदि उनके मिश्रणों को
एक तीसरे बर्तन में उड़ेला जाए, तो तीसरे
बर्तन के मिश्रण में पानी और दूध का
अनुपात होगा
(A) 15 : 12 (B) 53:59
(C) 20:9 (D) 59:53
8. चीनी की मात्राओं का वह अनुपात, जिसमें
₹20 प्रति किग्रा. वाली चीनी को 15 प्रति
किग्रा. वाली चीनी के साथ मिलाकर मिश्रण
कोर 16 प्रति किग्रा. के भाव बेचने पर न
हानि हो और न लाभ होगा
(A)12:1     (B) 1.2
(c)4:1         (D)
9. 4 लड़कों की औसत आयु 20 वर्ष है। उनमें
एक नया लड़का शामिल होता है, तब उनकी
नई औसत आयु 21 वर्ष हो जाती है। तदनुसार
उस नए लड़के की आयु कितनी है ?
(A) 25 वर्ष (B) 20 वर्ष
(C) 21 वर्ष (D) 23 वर्ष
10. पाँच पुरुषों और तीन महिलाओं में से एक
पुरुष और एक महिला वाली दो सदस्यीय
समिति का गठन किया जाना है। महिलाओं
में से श्रीमती A उस समिति की सदस्य नहीं
होना चाहती जिसमें श्री B को सदस्य के
रूप में लिया गया हो। कितने विभिन्न तरह
से समिति का गठन संभव है ?
(A) 11        (B) 12        (C) 13       (D) 14
11. 12 आदमी 1.5 किमी. सड़क 7 दिन में
बनाते हैं। 28 आदमी 12 किमी. सड़क
कितने दिन में बनाएँगे? -
(A) 20 दिन (B) 24 दिन
(C) 28 दिन (D) 38 दिन
12. A कोई काम उतने समय में कर सकता है
जितने में B और C मिलकर उसे करते हैं।
यदि A और B मिलकर उसे 10 दिन में कर सके और C अकेला 50 दिन में, तो B अकेला उसे कितने दिन में करेगा?
(A) 15 दिन        (B) 20 दिन
(C) 25 दिन        (D) 30 दिन
13.A कोई काम 6 दिन में कर सकता है। B
वही काम 12 दिन में कर सकता है। दोनों
मिलकर वही काम करने में कितना समय
लेंगे?
(A) 2 दिन        (B) 4 दिन
(C) 6 दिन        (D) 8 दिन
14. यदि a=2,        b=3 तो (aᵇ+bᵃ)⁻¹ है-
(A)1/31
(B)1/17
(C)1/21
(D) 1/13
15. वह लघुतम धनात्मक पूर्णांक कौन-सा है,
जिसे 392 से गुणा करने पर पूर्ण वर्ग मिलता
है?
(A) 2         (B)         3         (C) 5         (D)7
16.   8 समी. त्रिज्या वाले वृत्त के भीतर एक वर्ग
बनाया गया है। वर्ग का क्षेत्रफल है
(A) 16 वर्गसेमी         .(B) 64 वर्ग सेमी.
(C) 128 वर्ग सेमी.       (D) 148 वर्ग सेमी.
17.   16 सेमी. लंबाई और 6 सेमी. चौड़ाई वाले
आयत में यथासंभव बड़ा वृत्त बनाया गया,
तो उसका क्षेत्रफल है-
(A) 3πसेमी² (B) 4π सेमी²
(C) 5π सेमी² (D) 9π सेमी²
18. यदि किसी वर्ग के विकर्ण को दुगुना कर
दिया जाए, तो क्षेत्रफल होगा
(A) तीन गुणा (B) चार गुणा
(C) उतना ही (D) इनमें से कोई नहीं
19. करीम  एक वस्तु को उस पर अंकित मूल्य
पर 25% छूट से खरीदता है। उसे ₹ 660 में
बेच कर वह 10% लाभ कपाता है। वस्तु का अंकित
मूल्य है।
(A)र 600 (B) ₹685
(C)₹700 (D) ₹ 800
20. गाँधी जयंती के अवसर पर, गांधी आश्रम ने
रेशम पर 25% छूट की घोषणा की। यदि
रेशम की एक साड़ी का विक्रय मूल्य ₹
525 है, तो अकित मूल्य क्या है?
(A) ₹ 700 (B) ₹725
(C) ₹750 (D) ₹775
21.एक दुकानदार एक वस्तु पर वह दाम अंकित करता है जिससे उसे 25% लाभ मिले कुछ छूट देने के बाद लाभ घटकर 12½% रह गया, छूट % क्या है
(A) 12%                   (B) 12.5%
(C) 10%                    (D) 20%
22. पुरस्कार की 1800 रुपए की राशि 3 छात्रों A,B  तथा C में इस प्रकार बांटी गई है कि A के हिस्से का 4 गुणा B के हिस्से के  6 गुणा बराबर है जो C के हिस्से के 3 गुना के बराबर है तो A का हिस्सा क्या है?
(A) ₹ 400                (B) ₹600
(C) ₹700                  (D)₹800
23.18 फीट चौड़ा एवं 22 फीट लम्बा एक
दुकान का मासिक किराया 2244 रुपये है।
दुकान के एक वर्ग फूट का वार्षिक किराया
क्या होगा?
(A)5.66 रुपये (B) 102 रुपये
(C) 204 रुपये (D) 68 रुपये
24.पेंट की कीमत 50 रुपये प्रति किग्रा. है। एक
किलोग्राम पेंट 20 वर्ग फीट को पूरा रंग
सकता है। घन के बाहरी भाग को रंगने में
क्या खर्च आएगा, जबकि घन के प्रत्येक
भुजा की लम्बाई 20 फीट है?
(A)6,000 रुपये         (B) 1,000 रुपये
(C) 20.000 रुपये         (D) 2,000 रुपये
25.किसी वस्तु की कीमत जब 20% घटा दी
गई, तो उसका विक्रय 80% बढ़ गया। विक्रय
पर क्या प्रभाव पड़ा?
(A)44% वृद्धि          (B) 44% कमी
(C) 66% वृद्धि          (D) 75% वृद्धि
👉👉👉👉👉👉👉Answer✏️✏️✏️✏️✏️
1.A
2.B
3.D
4.A
5.D
6.A
7.D
8.D
9.A
10.D
11.B
12.C
13.B
14.B
15.A
16.C
17.D
18.B
19.D
20.A
21.C
22.B
23.D
24.A
25.A
♻♻♻♻♻♻♻समाप्त♻♻♻♻♻♻♻♻♻
❊✺❊ हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।❊✺❊

No comments: